लखनऊ: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पन्नालाल हाल कलेक्ट्रेट सभागार उन्नाव में जिला बाल संरक्षण समिति उन्नाव की त्रैमासिक बैठक, ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स तथा जनपद में बाल विवाह की रोकथाम हेतु गठित जिला टास्क फोर्स के नामित सदस्यों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में सी0पी0एस0 योजनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के साथ ही चाईल्ड लाइन एवं ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के कार्याें की समीक्षा की गयी एवं अग्रिम कार्ययोजना (वार्षिक) पर अनुमोदन/स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारियों को निर्देशित किया कि सी0पी0एस0 योजनान्तर्गत ब्लाॅक/ग्राम बाल संरक्षण समितियों की नियमित रूप से त्रैमासिक बैठक आयोजित कराये। उन्होंने कहा कि बैठकों की सूचना एवं कार्यवृत्ति जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराये जाने, चाईल्ड लाइन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा यथाशीघ्र मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने, समस्त बाल कल्याण अधिकारियों को जनपद में पाये गये नवजात शिशुओं की सूचना तत्काल बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण इकाई को उपलब्ध कराये। साथ में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से समन्वय स्थापित कर बाल श्रम की रोकथाम किये जाने, समस्त थानों को किशोर न्याय बोर्ड की जांच आख्या ससमय/अविलम्ब उपलब्घ कराये जाने एवं जनपद में बाल विवाह की रोकथाम हेतु बाल विवाह की जिला टास्क फोर्स को क्रियाशील किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रेनू यादव, सुश्री मालती शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति, सुश्री मृदुला अस्थाना सदस्य किशोर न्याय बोर्ड,, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई के अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, श्रम अधिकारी, प्रतिनिधि एन.आर.एल.एम., समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी व समस्त कर्मचारी, महिला शक्ति केन्द्र तथा वन स्टाप सेन्टर के अधिकारी व कर्मचारी तथा प्रभारी 1098-चाईल्ड लाइन उन्नाव आदि उपस्थित रहे।