KANPUR CRIME: एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहते है वंही दूसरी तरफ कानपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं, कि दिनदहाड़े लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के मन में पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं दिख रहा है. आम आदमी की बात तो छोड़िए, सेना के अफसर तक सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला नौबस्ता का है जंहा बदमाशों ने महिला कैप्टन से लूट की है.
यह भी पढ़ें; Double murder: पिता-पुत्री की गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
आपको बता दें यह पूरी घटना नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके की है. बदमाशों ने मार्केट से घर लौटते समय लूट की वारदात को अंजाम दिया. सेना की महिला कैप्टन विनीता त्रिपाठी से मोबाइल लूटकर बाईक सवार 3 लुटेरे मौके से फरार हो गए. कानपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.