Weather : यूपी में गलन और सर्द हवाएं धीरे-धीरे कम होने लगी हैं। पिछले कई दिनों से निकल रही तेज धूप के कारण ठिठुरन भी कम हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार यानी आज से शीतलहर पैदा करने वाली ठंडी हवाओं का प्रकोप कम होगा, साथ ही अब यहां पुरवा हवा का दौर शुरू होगा। जिससे गिरते पारे में कमी आएगी। हालांकि ये राहत केवल दो दिनों के लिए ही है। इसके बाद एक बार फिर प्रदेश में काले बादलों और बारिश का असर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Double murder: पिता-पुत्री की गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बीते कई दिनों से लगातार निकल रही तेज धुप का असर जल्द ही समाप्त होने वाला है। दो दिन तक मौसम शुष्क रहने के दौरान पारे में मामूली बढ़त हो सकती हैं। लेकिन इसके बाद एक बार फिर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *