INDIAvsENGLAND: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बचे आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए BCCI ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा विराट कोहली अभी भी निजी कारणों के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं। विराट की जगह एक नए चेहरे को टीम में मौका दिया गया है। BCCI ने आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लोए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें: कानपुर: महिला कैप्टन से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, तलाश में जुटी 5 टीमें
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's Squad for final three Tests against England announced.
Details 🔽 #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/JPXnyD4WBK
— BCCI (@BCCI) February 10, 2024
विराट कोहली के निजी कारणों से बाहर चलने के साथ साथ अब मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। विराट की कमी को सरफराज खान पूरा करते नजर आ सकते हैं। सरफराज के अलावा युवा आकाशदीप को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। मोहम्मद शमी भी अभी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, तो ऐसे में तेज गेंदबाजी आक्रमण की पूरी जिम्मेदारी टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की होगी और उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार टीम का हिस्सा हैं। अंतिम 3 टेस्ट मैच के लिए चयनित भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी को राजकोट में खेला जायेगा। 5 मैचों की श्रृंखला में अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है।