Ram Mandir Charcha: आज संसद के निचले सदन लोकसभा में अयोध्या में बने ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा हो रही है। सदन में हो रही चर्चा के दौरान जब एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नंबर आया तो उन्होंने मौजूदा सरकार के साथ साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी पर भी हमला बोला। उन्होंने भारत सरकार के द्वारा आडवाणी को देश ले सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने के फैसले की निंदा करते हुए भाजपा और आडवाणी पर कई तीखे बोल बोले।

इसे भी पढ़ें: यूपी कांस्टेबल परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, uppbpb.gov.in साइट पर देखें कहाँ होगी परीक्षा

ओवैसी ने सदन में कहा कि, जिस प्रकार से अभी एक सांसद ने कहा कि जब बाबरी मस्जिद गिरायी जा रही थी, उस वक्त नरसिम्हा राव पूजा कर रहे थे और लाल कृष्ण आडवाणी पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि, जिस व्यक्ति ने रथ यात्रा निकाली, आज भारत सरकार उसी को भारत रत्न का सम्मान दे रही है। इससे स्पष्ट होता है कि, सरकार किस तरफ खड़ी है। इन्साफ जिन्दा है या जुल्म बरक़रार रखा जा रहा है। ओवैसी ने आगे कहा कि इसी संसद में 16 दिसम्बर 1992 को एक प्रस्ताव पारित कर कहा गया था कि, किस तरह से वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस ने देश में सांप्रदायिता फैलाई और मस्जिद को गिराया गया। इस लोकसभा में मस्जिद गिराने का निंदा की गई थी। आज यही सरकार छह दिसंबर की घटना का जश्न मना रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *