Raisins: अक्सर हम सुनते हैं कि, हमे ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए लेकिन इस पर हमारा ध्यान नहीं जाता सभी को बस चटपटे खाने ही पसंद है, लेकिन ड्राई फ्रूट्स में किशमिश सस्ता होने के साथ-साथ काफी सेहतमंद भी है। किशमिश अंगूर को सुखाकर बनाया जाता है। । इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। किशमिश को रातभर पानी में भिगो कर खाने से कई सारे फायदे मिलते हैं, तो आईये जानते हैं कि, आखिरकार किशमिश खाने के फायदे क्या-क्या हैं।
यह भी पढ़ें: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में आया भारी उछाल
स्किन की चमक बढ़ाना
अगर आप भी बढ़ती उम्र से परेशान हैं तो, किशमिश को रात भर पानी में भिगो कर खाने से स्किन की चमक बढ़ती है साथ ही स्किन के ब्लैक स्पॉट भी ख़त्म होते हैं।
पाचन में मदद
अगर आपको पाचन से रिलेटेड कोई परेशानी है तो किशमिश खाने से पाचन की क्रिया में काफी मदद मिलती है इसे खाने से खाना पूरी तरह से पच जाता है और पेट बिल्कुल साफ़ होता है।
ब्लड परेशान को मैनेज करता है
किशमिश में डायट्री फाइबर मौजूद होते हैं, जो ब्लड वेसल्स को अकड़ने से बचाते हैं, जिस वजह से ब्लड प्रेशर को हाई नहीं होता और हाइपरटेंशन का खतरा कम रहता है। साथ ही, इसमें पोटेशियम भी पाया जाता है, यह भी ब्लड प्रेशर को हाई होने से बचाता है। इसलिए किशमिश को रातभर पानी में भिगो कर खाने से, आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है।