Kolkata: कल सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही थी कि, सीने में दर्द की शिकायत के चलते बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक अस्पताल भर्ती कराया गया है। अभी ताजा खबर जो आ रही है उसके अनुसार डॉक्टर्स की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मिथुन इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक नामक बीमारी से जूझ रहे हैं। इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर का स्ट्रोक उनके ब्रेन में पाया गया है।

इसे भी पढ़ें: ‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ की कमाई में आया भारी उछाल

दरअसल, इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक एक बीमारी है, एक तरह का स्ट्रोक है, यह ब्रेन के ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट पैदा करती है। दिमाग में ब्लड फ्लो के धीमे होने की वजह से ब्रेन में ऑक्सीजन और दूसरे पोषक तत्व ठीक से नहीं पहुंच पाते जिससे ब्रेन में डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। स्केमिक स्ट्रोक- यह सबसे आम है जो कि ब्रेन में ब्लड पहुंचाने वाली नसों में ब्लॉकेज के कारण होता है,यह ब्लॉकेज फैटी डिपॉजिट या फिर दूसरे कारणों से हो सकता है

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *