धर्म-कर्म : बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन के तत्वाधान में बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेश पर बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने आज हरदोई जनपद में जीव जागरण धर्म यात्रा निकालकर लोगों को शाकाहारी सदाचारी नशा मुक्त रहने का संदेश दिया। बाबा के भक्तों ने आमजन मानस से अपील करते हुए कहा कि, आप लोग शाकाहारी सदाचारी नशा मुक्ति हो जाइए।
लोगो का खान-पान खराब हो गया, लोग अपने कर्तव्यों को भूल गए लोग उस प्रभु मालिक को भी भूल गए जिसने आपको वेश कीमती मानव शरीर दिया था। जिससे वह प्रभु, मलिक नाराज है और हमें हमारे कर्मों की सजा मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें : Tips to Kiss: What is the perfect way to kiss?
प्रभु प्रेमियों ने कहा कि, आगे ऐसी बीमारियां आ रही हैं जिनका इलाज डॉक्टरो के पास नहीं है। आगे कष्टो की आंधी आ रही है इससे बचने के लिए सभी लोग खुदा परस्त ,धार्मिक, नशा मुक्ति हो जाइए जिससे हमारी बचत हो सके। आपको बतादें, यह जीव जागरण धाम यात्रा लखनऊ जिले से निकलकर सीतापुर पहुंची और जिले के नैमिषारणय में रात्रि प्रवास करने के बाद आज पिसावा से पिहानी हरदोई होते हुए तहसील मुख्यालय साण्डी पहुंची।
नगर में फेरी करने के बाद आर एस पब्लिक कॉलेज में पहुंचकर सत्संग का आयोजन किया गया। आपको बतादें, यात्रा राजेश मौर्या, सत्य प्रकाश शुक्ला व आर पी त्रिपाठी के नेतृत्व में निकाली जा रही है। यात्रा में प्रमुख रूप से राजेश शर्मा, गंगेश सिंह, भगवानदीन, रोहित गुप्ता, बलिराम, रामकृपाल गुप्ता, शिवेंद्र राठौर सहित सैकड़ो पुरुष महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा का यातायात संचालन परसादी लाल मौर्य, सरोज दीक्षित व कुलदीप मौर्या की अगुवाई में हो रहा है ।