Bihar Assembly Speaker: बिहार में नीतीश कुमार को बड़ी जीत मिली है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में पारित हो गया है. 125 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया और 112 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया।

यह भी पढ़ें : लग जा गले की फिर ये हसीं रात हो ना हो….. Hug Day पर भावनात्मक विश्लेषण

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा में नितीश कुमार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को धन्यवाद दिया और फिर तंज कसते हुए कहा कि, 9 बार शपथ लेकर आपने इतिहास रचने का काम किया है. लेकिन एक ही टर्म में तीन-तीन बार शपथ ले ली ऐसा नजारा हम लोगों ने नहीं देखा है. उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैंने नीतीश कुमार को हमेशा ‘दशरथ’ माना था, पता नहीं कि किन कारणों से उन्हें ‘महागठबंधन’ छोड़ना पड़ा.’ गौरतलब है कि बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठंधन (NDA) ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिस पर सोमवार को सदन में विचार किया गया. वहीँ मतदान के बाद राजद नेता अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पारित हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही ‘महागठबंधन’ से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में लौट गए थे.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *