Floor Test Nitish Kumar: बिहार में जारी राजनीतिक उठापठक में आज प्रदेश के विधानसभा में नीतीश कुमार की सरकार का फ्लोर टेस्ट है. बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया है. हालाँकि इस अविश्वास प्रस्ताव में नीतीश कुमार के पक्ष में 125 विधायकों ने समर्थन किया है. वहीं आरजेडी के समर्थन में 112 विधायक दिखे. एनडीए गठबंधन के विधयकों की संख्या ज्यादा होने के कारण एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बन चुकी है.

यह भी पढ़ें: भारत रत्न ऐलान के बाद बोले जयंत चौधरी कहा-‘अब किस मुंह से मोदी को मना करूं

आरजेडी से बने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर के पद से हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया है. जिसपर दोनों दलों के बीच बहस जारी है. फिलहाल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाषण दे रहे हैं, जिसमे उन्होंने कहा- हमने अपने 17 महीने के कार्यकाल में बिहार के सुस्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फुर्तीला बनाया है. मैं भी लालू जी का बेटा हूँ डरने वाला नहीं हूँ 17 महीने में हमने तमाम नौकरियां दी है. आगे तेजश्वी ने कहा नीतीश कुमार पर कोई बच्चा भी भरोसा नहीं करेगा क्या मोदी जी नीतीश कुमार के ना पलटने का जिम्मा लेते हैं. नीतीश कुमार हमारे लिए हमेशा से आदरणीय थें. वहीं राजद के तीन विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी ने बगावत कर जेडीयू में शामिल हो गए हैं. विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ 125 विधायकों ने ध्वनि मत जारी कर अध्यक्ष को स्पीकर पद से हटा दिया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *