Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सियासी हल चल काफी तेज है. बलिया में एक शादी समारोह में पहुंचे सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिए जाने पर ड्रामा करार दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के इशारे पर लम्बे समय से स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं। जबकि बाबा साहब आम्बेडकर ने संविधान में जो व्यवस्था दी है। ये लोग संविधान को नहीं मानते। संविधान को मानते तो इस तरह की टिप्पणी नहीं करते। आगे उन्होंने कहा अखिलेश यादव एक अपरिपक्व नेता है।

स्वामी प्रसाद एमएलसी पद से इस्तीफा दें
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज इन्हांने इस्तीफा दिया है। कल इस्तीफा मंजूर भी कर लिए जायेंगे और परसो फिर बना भी दिए जायेंगे। ये भी तो हो सकता है लेकिन एमएलसी से इस्तीफा दें तब माना जाए। वहीं अखिलेश यादव द्वारा शिव मंदिर का उद्घाटन और पूजा के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपरिपक्व नेता हैं। इस बात को शिवपाल भी कहते हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *