Politics: हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किये गए हैं। सपा से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने 22 फरवरी को अपनी नई पार्टी का ऐलान करने की बात कही थी। आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का एलान किया है। RSSP के संरक्षक और संस्थापक साहब सिंह धनखड़ ने स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : First match of IPL will be between CSK and the second strongest Team

आपको बतादें, सपा के महासचिव पद, एमएलसी और पार्टी से इस्तीफा देने के बाद स्वामी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि, अखिलेश यादव और सपा से मेरा वैचारिक मतभेद रहा है। मैं स्वच्छ राजनीति में विश्वास करता हूं। अखिलेश यादव समाजवादी विचारधारा के खिलाफ जा रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है। मुलायम सिंह यादव कट्टर समाजवादी नेता थे। जो लोग उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं वे उनकी विचारधारा पर नहीं चल पा रहे हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *