लखनऊ। यूपी में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी रेड की है। मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी नेता विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये रेड बैंक लोन घोटाला केस में की गई है। विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम के 754 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है।
लखनऊ समेत सपा नेता विनय शंकर तिवारी के कई ठिकानों पर ED की Raid pic.twitter.com/18NWGdPExI
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 23, 2024
गोरखपुर के आलावा सपा नेता के दिल्ली, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर भी रेड की गई है। उनके निवास पर अर्धसैनिक बलों के साथ प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम मौजूद है। बता दें कि विनय शंकर तिवारी पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। इस रेड की कार्रवाई में उनके भाई से भी पूछताछ की जा रही है। ये कार्रवाई तिवारी होते में उनके आवास पर चल रही है।