UP Police Bharti: बीते 17 व 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को निरस्त करते हुए अगले 06 माह के भीतर इसे पुनः आयोजित करने का आदेश दिया है। परीक्षा के संबंध में जारी एसटीएफ की जांच और अब तक की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें : UP: CM के काफिले के सामने आया कुत्ता, हादसे में दो की मौत, कई जख्मी
CM योगी ने पेपर लीक होने के बाद पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त करते हुए अगले 06 माह के भीतर पूरी शुचिता के साथ दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। #5DaysBanking @myogiadityanath #LokSabhaElection2024 #UPPolicebharti #DhruvRathee pic.twitter.com/SHvqS9AQRn
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 25, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि, आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 24, 2024
शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए है कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की शुचिता से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। सभी आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, शासन ने छह माह के अन्दर पूर्ण शुचिता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए हैं।