UP Weather: उत्‍तर प्रदेश में मौसम का कहर जारी है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने हर किसी को परेशान कर रखा है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा परेशानी किसानो को हो रही है। शनिवार और रविवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें : CM योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, सुरक्षा मुख्यालय में आई कॉल 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों, उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वेक्षण कर संबंधित विभाग को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने और 24 घंटे में किसानों के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को भेजने का आदेश दिया है। आपको बतादें, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात और ओलावृष्टि हुई। जिससे किसालों को भारी नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। मुआवजा केवल उन्हीं किसानों को दिया जाता है जिनकी फसल बाढ़, ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण 33 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त हो जाती है। राहत विभाग के पोर्टल के अनुसार, 50 जिलों के 7020 किसानों ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए आवेदन किया है। इसके सापेक्ष 2681 आवेदनों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि 4339 आवेदनों पर सर्वेक्षण कराया जा रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *