Barabanki: लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को बाराबंकी से पुन: उम्मीदवार घोषित किये जाने के 24 घंटे के भीतर ही भाजपा के मौजूदा सांसद और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उपेंद्र रावत का सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच गया है। जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया। उपेंद्र रावत ने मामले में FIR दर्ज करा दी है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें : UP Weather: बेमौसम बरसात से फसलों को भारी नुकसान, क्षतिपूर्ति के लिए योगी सरकार ने दिए निर्देश 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आदित्य त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी से भाजपा के मौजूदा सांसद और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उपेंद्र रावत का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर, उनके निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि, सांसद की छवि धूमिल करने के लिए वीडियो एडिट कर वायरल किया गया है। उन्‍होंने दावा किया कि, यह वीडियो पूरी तरह से संपादित है और इसलिए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आपको बतादें, तीन मिनट से लेकर पांच मिनट तक के कई वीडियो सार्वजनिक हुए हैं जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द की आरोपी हिरासत में होंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *