Women Premier League: इन दिनों WPL का रोमांच अपने चरम पर है. सभी टीमें एक से बढ़कर एक खेल प्रदर्शित कर रहीं हैं और पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में wpl अधिक दर्शकों को बटोरने में भी सफल रहा है. उसका मुख्य कारण महिला क्रिकेटर द्वारा लगाए जाने वाले बड़े बड़े शॉट्स और मैदान पर बरसने वाले रन हैं.महिला क्रिकेट में बल्लेबाजी में पहले इतनी आक्रामकता देखने को नहीं मिलती थी लेकिन अब क्रिकेट की दौर बदल रहा है और पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी अपने खेलने के अंदाज को बदल दिया है. इसी बदले हुए अंदाज के चलते कल ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एलसी पेरी ने इतना तगड़ा छक्का लगाया कि मैदान के बाहर डिस्प्ले में खड़ी कार का विंडो शीशा टूट गया.

दरअसल यह मैच RCB Women और UP Warriorz Women के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था.आरसीबी की खिलाड़ी ने पारी के 19वें ओवर में दीप्ति शर्मा के ऊपर यह छक्का लगाया और बॉल मैदान के बाहर खड़ी Tata Punch की विंडो पर जा लगा. कांच टूटते ही दर्शक भी बहुत उत्साहित हो गए और पेरी का नाम चिल्लाने लगे. बता दें कि पेरी ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 37 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत आरसीबी 198/3 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही. आरसीबी ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया। इस मैच में आरसीबी कप्तान स्मृति मंधना ने भी 50 गेंदों पर 80 रन की धुआधार पारी खेली।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *