लखनऊ: लोकसभा चुनाव के एलान में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जिसके चलते बसपा की दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन की अटकलें काफी तेज हो गई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि, आचार संहिता लगने के साथ ही मायावती गठबंध का एलान कर सकती है। लेकिन इन तमाम अटकलों के बीच बसपा सुप्रीमों ने बड़ा एलान करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। जिसके बाद तीसरे मोर्चे और बसपा की किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों पर भी विराम लगा दिया है।

यह भी पढ़ें : UP: लोकसभा चुनाव के पहले बैंक कर्मियों को मिला बड़ा तोहफा, वेतन में 17 फीसदी की बढ़त 

आपको बतादें, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए खुद इस चीज की जानकारी दी है। पोस्ट में उन्होंने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि, बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *