नई दिल्ली: सीएए लागू होने के बाद पूरे देश में विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया आने लगी हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दस साल देश पर राज करने के बाद चुनाव के पहले मोदी सरकार CAA लेकर आयी है. ऐसे वक्त जब गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से कराह रहा है और बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है. इन असली मुद्दों का समाधान करने की बजाय ये लोग CAA लाए हैं. वोटबैंक के लिए बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है.
दस साल देश पर राज करने के बाद एन चुनाव के पहले मोदी सरकार CAA लेकर आयी है। ऐसे वक़्त जब गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से कराह रहा है और बेरोज़गार युवा रोज़गार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है, उन असली मुद्दों का समाधान करने की बजाय ये लोग CAA लाये हैं।
कह रहे हैं कि तीन पड़ोसी देशों…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2024
पड़ोसी देशों के लोगों को बसाना चाहते हैं…
दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘कह रहे हैं कि तीन पड़ोसी राज्यों के अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दी जाएगी. यानी ये पड़ोसी राज्यों के लोगों को भारत में लाकर बसाना चाहते हैं. क्यों? अपना वोट बैंक बनाने के लिए. जब हमारे युवाओं के पास रोज़गार नहीं है तो पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों को रोजगार कौन देगा? उनके लिए घर कौन बनाएगा? क्या बीजेपी उनको रोज़गार देगी? क्या बीजेपी उनके लिए घर बनाएगी?’