शराब घोटाला मामला: दिल्ली शराब नीति भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से पेशी में छूट मांगी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हो रही है. आज केजरीवाल की तरफ से उनके वकील रमेश गुप्ता पेश हुए और उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि अरविन्द केजरीवाल की जो पेशी 16 मार्च को होने वे है, उसमे छूट देने की कृपा करें.
इसे भी पढ़ें: BhaiyyaJi: ‘भैया जी’ का पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगा टीजर
कोर्ट में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल की तरफ से इस अपील का विरोध किया और उन्होंने कहा कि, कोर्ट बहुत पहले ही पहली शिकायत पर केजरीवाल की 16 मार्च को कोर्ट में पेशी तय कर चुका है. यह सब जानते हुए भी जानबूझ के अरविन्द केजरीवाल उसी दिन अपना कार्यक्रम रख लेते हैं जिस दिन कोर्ट कोई तारीख तय करता है. एसवी राजू की इस टिप्पणी के बाद केजरीवाल के वकील ने कहा कि, यह सब ED का पब्लिसिटी स्टंट है. केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि सिर्फ एक या दो ही व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकते हैं, पहला सम्बंधित अधिकारी और दूसरा उसका वरिष्ठ अधिकारी। सभी अधिकारी शिकायत दर्ज नहीं करा सकते हैं. यह ED का पब्लिसिटी स्टंट है.