Sensex: दो दिनों से बाजार में लगातार चल रही बिकवाली के बाद आज शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद होने में कामियाब रहा। आज सेंसेक्स 335 अंकों के उछाल के साथ 73,097 अंकों पर क्लोज हुआ, जबकि 149 अंक चढ़कर 22,146 अंकों पर बंद हुई। आज एलएंडटी और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दिखी।
यह भी पढ़ें : Holi 2024: होली के लिए तैयार करें मेथी की मठरी, यहाँ जाने आसान सी रेसिपी
आज के कारोबार में फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। कारोबार के बाद आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ और 12 गिरकर जबकि निफ्टी का 50 शेयरों में 35 शेयर तेजी के साथ 15 गिरावट के साथ बंद हुए।