लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ जिले में अवैध शराब के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. कुंडा सर्किल के हथिगवां थाना क्षेत्र में छापा मारकर पुलिस ने 10 करोड़ से अधिक की अवैध शराब बनाने की सामग्री जब्त की. छापेमारी के दौरान जमीन के अंदर रखे गए शराब से भरे कई ड्रमों को जेसीबी से खोदकर निकाला गया. पुलिस ने शराब माफिया समेत कई के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दो दिन पहले जहरीली शराब से हुई सात लोगों की मौत के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप है. हाल महीनों में प्रतापगढ़, प्रयागराज और कौशांबी के इलाकों में कई लोगों को जहरीली शराब की वजह से जान गंवानी पड़ी. वहीं दो दिन पहले प्रतापगढ़ में हुई घटना ने पुलिस विभाग के इकबाल पर सवाल खड़ा किया तो कार्रवाई तेज हो गई. लिहाजा पुलिस को जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के नौबस्ता परसीपुर में बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने एक फार्म हाउस से 10 करोड़ की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब की 23 हजार बोतलों को जमीन से खोदकर बाहर निकाली. फार्म हाउस का मालिक गुड्डू सिंह मौके से भाग गया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

जानकारी देते एडीजी.एक करोड़ रुपये की शराब बरामदनौबस्ता परसीपुर में पुलिस की कार्रवाई शुक्रवार शाम लगभग आठ बजे शुरू हुई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक फार्म हाउस अवैध रूप से तैयार शराब को परिसर के अंदर कथित रूप से बनाई गई गोशाला में भूसे के अंदर छिपाकर रखा गया है. आईजी केपी सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में 96 ड्रम अवैध शराब बरामद की गई. इसमें ओपी (शराब बनाने का केमिकल) भरा था. प्रत्येक ड्रम की कीमत उन्होंने 2 लाख रुपये बतायी. लगभग सभी ब्रांड के 36 बोरे ढक्कन मिले हैं. आईजी के मुताबिक 1 लाख 23 हजार शीशीयां भी फार्म हाउस के अंदर मिली हैं. इनमें बनाई गई अवैध शराब को भरकर बेचा जाता था. 27 सौ गत्ते एवं 133 पेटी बनी हुई शराब भी पुलिस ने बरामद की है. यह शराब लोकल ब्रांड की बताई गई. इन्हें माफिया जिले के साथ आसपास के कई जनपदों में सप्लाई करता था.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *