LOKSABHA ELECTION: समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से चुनाव लड़ सकते हैं. खबर यह भी आ रही है कि इंडिया गठबंधन से भी उनको समर्थन प्राप्त हो सकता है और इसके लिए स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार प्रयास कर रहे हैं. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के संस्थापक स्वामी प्रसाद मौर्या को इंडिया गठबंधन से कुशीनगर से लोकसभा प्रत्याशी बना सकती है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने Elvish Yadav को किया गिरफ्तार, सांपों के जहर की तस्करी का है आरोप
सपा से अलग होने के बाद खबर यह आ रही थी कि, अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच कुछ ठीक नहीं है लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार ये कह रहे हैं कि उनके और अखिलेश के बीच सब कुछ ठीक है. कुशीनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य का बहुत पुराना नाता रहा है. वे एक बार यहाँ से बसपा के टिकट पर सांसद व एक बार विधायक और 2017 में बसपा छोड़कर भाजपा में आने के बाद पडरौना से विधायक चुने जा चुके हैं. कुशीनगर से यदि स्वामी प्रसाद चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला कांटे का होगा.