Vrindavan: मंगलवार सुबह वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर के गेट नंबर एक पर दर्शन करने पहुंचे मुंबई के श्रद्धालु की भीड़ में दम घुटने से मौत हो गई है। मुंबई के साईं कोलीवाड़ा निवासी सुनील पिशोरी लाल 40 लोगों के साथ वृंदावन में होली के अवसर पर दर्शन करने आए थे। बांके बिहारी सुरक्षा इंस्पेक्टर छोटेलाल का कहना है कि, गेट नंबर एक पर मंदिर से बाहर निकलते समय श्रद्धालु अचेत होकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। श्रद्धालु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : रफ़्तार का कहर: ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के साईं कोलीवाड़ा निवासी सुनील पुत्र पिशोरी लाल मुंबई से 40 लोगों के साथ वृंदावन और आसपास के मंदिरों के दर्शन करने आए थे। मंगलवार सुबह वह अपने साथियों के साथ दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। दर्शन करने के बाद जैसे ही गेट नंबर एक से वे बाहर आए आने लगे तभी चबूतरे पर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वह गिर पड़े। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने एंबुलेंस से श्रद्धालु को जिला सैनिक चिकित्सालय पहुँचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सुनील के साथियों और परिवारीजनों में कोहराम मच गया।