UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश की नगीना सीट सपा और चंद्रशेखर के बीच खींचतान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने इस सीट से पहले ही चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था। नगीना सीट से 2019 में सपा-बसपा गठबंधन की ओर से गिरीश जाटव ने चुनाव जीता था। लेकिन अब एंटी इनकंबेंसी की डर से मायावती ने इस सीट पर एक बड़ा दाव खेला है। जो सपा के लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। मायावती ने यहां से मौजूदा सांसद गिरीश जाटव को टिकट न देकर उन्हें बुलंदशहर से प्रत्याशी बनाया है, वहीँ इस सीट पर किसी और मजबूत चेहरे को उतारने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : Vrindavan: बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, दम घुटने से श्रद्धालु की मौत
आपको बतादें कि, चंद्रशेखर आज़ाद ने पहले ही इस सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था ऐसे कयास भी लग जा रहे थे कि, समाजवादी पार्टी उन्हें इंडिया गठबंधन में शामिल कर नगीना सीट से चुनाव लड़ा सकती हैं लेकिन, आखिरी वक्त में सिंबल को लेकर दोनों के बीच हुए मतभेद के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सपा का साथ छोड़कर अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इस बीच बसपा के इस दाव से सपा को काफी नुकसान हो सकता है। बतादें कि, सपा की ओर से मनोज कुमार और बीजेपी ने नटहौर से विधायक ओम कुमार को नगीना सीट से टिकट दिया है। चंद्रशेखर आजाद ने नगीना के साथ ही पश्चिमी यूपी की उन सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारेंगे का एलान कर दिया है जहां उनकी पार्टी बेहतर स्थिति में हैं।