UP : लोकसभा चुनाव 2024 बेहद नजदीक है। इस बीच UP के प्रमुख सचिव गृह को बदल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार और प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया था। जिसमें आयोग ने सबसे वरिष्ठ अधिकारी दीपक के नाम पर मुहर लगाई। जिसके बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार यूपी के नए प्रमुख सचिव गृह बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : UP Politics: मायावती ने चला बड़ा दांव! नगीना में बिगड़ सकता है अखिलेश का खेल
मिली जानकारी के मुताबिक, 1990 बैच के दीपक कुमार फिलहाल एसीएस, बेसिक शिक्षा विभाग, UP सरकार, एआरसी, माध्यमिक शिक्षा विभाग, वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त संस्थागत वित्त, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना विभाग संभाल रहे हैं। वह जालौन, गौतमबुद्धनगर, फिरोजाबाद, पौडी गढ़वाल के मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उन सभी राज्यों में गृह सचिवों को हटा दिया था, जिनके पास सीएम कार्यालय की भी कोई जिम्मेदारी थी। आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को हटाने का भी आदेश दिया, साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिवों को हटा दिया गया।