Loksabha Election: उत्तर प्रदेश में Loksabha Election 2024 की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो रही है। जिसके लिए पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए बुधवार यानी आज निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जो सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक चलेगी।

यह भी पढ़ें : Ayodhya: रंगभरी एकादशी पर साधु-संतों ने रामलला संग खेली होली 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना सुरक्षित, मुरादाबाद, रामपुर व पीलीभीत की सीटों के लिए नामांकन होगा। जहाँ सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25000 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत राशि जमा करनी होगी। आपको बतादें, इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च है। मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक मतदाता प्रस्तावक के रूप में और पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल व निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *