Ayodhya: होली को आने में अब बस तीन ही दिन बाकी हैं। इससे पहले बुधवार को रामनगरी के साधु-संतों ने रंगभरी एकादशी के मौके पर प्रभु रामलला व उनके परम भक्त हनुमंत लला के साथ होली मनाई। मंदिरों में साधु-संतों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर रामलला संग होली खेली।
यह भी पढ़ें :69 हजार शिक्षक भर्ती: आदेश के खिलाफ सुनवाई पूरी, फैसला रखा गया सुरक्षित
मिली जानकारी के मुताबिक, रंगभरी एकादशी के मौके पर सबसे पहले सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन-अर्चन व शृंगार किया गया, उसके बाद उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर हनुमान जी के निशान व छड़ी की पूजा-आरती की गई। आरती के बाद नागा साधुओं ने हनुमंतलला की शोभायात्रा निकाली। इस बार रंगोत्सव में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी भी साफ़ दिखाई दे रही थी।