लखनऊ: योगी सरकार बीते कुछ महीनों से माफिया के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है. मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर भी प्रशासन का शिकंजा दिनों-दिन कसता चला जा रहा है. मुख्तार और उस जैसे यूपी के कई बड़े माफिया पर कार्रवाई की शुरूआत चर्चित बिकरू हत्याकांड के बाद से हुई. इसके बाद तो प्रशासन ने ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाई की, देखते ही देखते योगी सरकार ने मुख्तार और उसके सहयोगियों के कब्जे से अब तक 193 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी जमीन मुक्त कराने के साथ ही उनके अवैध निर्माण ढहाए हैं.. इसमें उसकी गैंग में शामिल सदस्यों की नामी-बेनामी संपत्तियों को जब्त किया. उसके सभी अवैध धंधों पर प्रशासन का डंडा चला जिसमें शापिंग मॉल कांपलेक्स, मछली कारोबार, अवैध वसूली गैंग, कोयला व्यवसाय पर नकेल कसी गई.

मुख्तार अंसारी के 11 सहयोगी जिलाबदर

उत्तर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी शकील अहमद, शकील, अजमल कुरैशी, अंकुर राय, केफायतउल्ला, चंद्रविजय राय, विशाल राय, दिव्यांशु राय, विशाल, अखंड राय व मनीष राय के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *