लखनऊ: पूरे देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है. महामारी कोरोना से बचने के लिए सरकार समेत सभी राज्य सरकार भी जरूरी कदम उठा रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण से बचने के लिए कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. आज यानि कि शनिवार को योगी सरकार कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का भी फैसला कर सकती हैं. इस बारे में जानकारी उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने का प्रस्ताव रखा है. वहीं जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं वहां पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ परीक्षाएं करवाई जाएंगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों) को 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर टीम (टीम-11) के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी भी अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि इस दौरान शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य होग.