UP : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने आजम खान के जेल जाने से नाराज मुसलमानो को मनाने के लिए बड़ा दाव खेला है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जिला कारागार पहुँच कर सजायाफ्ता आजम खान से मुलाकात की। अखिलेश यादव के साथ धौरहरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी आनंद भदौरिया, राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, हरगोविंद वर्मा, अनिल वर्मा, राजा ठाकुर व कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :कानपुर: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने तीन साइकल सवार छात्रों को रौंदा, मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, जिला जेल प्रशासन के मुलाकात के लिए सपा प्रमुख को केवल एक घण्टे का ही वक्त दिया है। वहीं अब अचानक हुई इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। क्योंकि इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट से टिकट की घोषणा भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि, जेल जाने के बाद आजम खान से यह अखिलेश यादव की पहली मुलाकात है। इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए BJP सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि, भाजपा झूठे मुकदमों का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रही है, PDA ही NDA को हराएगा। उन्होंने आगे कहा कि, BJP- PDA से घबराई हुई है, मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है लेकिन, इससे लोकतंत्र में इनकी जीत नहीं होने वाली है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *