Lucknow: सुशांत गोल्फ सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार से आए कुछ दबंगों ने प्रापर्टी डीलर के घर पर ताबड़-तोड़ बम फेंकने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं उन्होंने बम के धमाकों की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए। पीड़ित भूपेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : ‘सुप्रिया श्रीनेत की बढ़ी मुश्किलें, महिला आयोग ने की तत्काल कार्रवाई की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक, अहिमामऊ निवासी भूपेन्द्र सिंह प्रापर्टी का काम करते हैं। भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि, गोमतीनगर में इनके बगल से गुजर रहे हरिशंकर सिंह को थोड़ा धक्का लग गया। जिसके बाद वह काफी गुस्सा गए और अपने साथियों के साथ गालियां देते हुए मारपीट पर उतर आए। विरोध और लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर हरिशंकर और उसके साथी उमर महमूद, अरनव खान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने बताया कि, इसके बाद रात करीब 12 बजे फोन पर कॉल के माध्यम से घर आकर देख लेने की धमकी मिली। फिर रविवार सुबह करीब चार बजे अचानक से घर के बाहर धमाकों की आवाज सुनकर जब परिजन बाहर निकले तो कमरे और प्रथम तल पर बम फेंकने के निशान मिले थे। आरोप है की परिजनों को देख आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और बाउंड्री के बाहर खड़ी अपनी कार में बैठ कर फरार हो गए। इस मामले पर इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि, पीड़ित की मानें तो कॉल अभय सिंह के मोबाइल से आया था। प्राथमिक जांच में मारपीट की बात सामने आई है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।