Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आठ लोकसभा सीटों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना 28 मार्च यानी आज जारी हो गई है। इस अधिसूचना के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ तथा मथुरा में चुनाव होना है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: वृश्चिक राशि वालों के यश और कीर्ति में होगी वृद्धि
आपको बतादें की, इन आठ सीटों में से 7 सीटें सामान्य श्रेणी की और एक सीट बुलंदशहर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीँ 8 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है, मतदान 26 अप्रैल को होगा। राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी अंतिम तिथि 4 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक दाखिल करना होगा। वहीं लोकसभा चुनाव में पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए कुल 201 नामांकन दाखिल किए गए हैं।