‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली : आज 31 मार्च को रामलीला मैदान में अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर सभी विपक्षी दल एक साथ ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली कर रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “पीएम मोदी ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टियों को डरा रही है. उन्होंने अपने नेताओं को भी ईडी, सीबीआई का डर दिखाया. मोदी सरकार नहीं हटेगी तो इस देश में लोकतंत्र हीं बचेगा.”
इसे भी पढ़ें: करण जोहर की ‘द बुल’ से सलमान ने क्यों कर लिया किनारा
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, देश के संविधान को जनता से छीनने के लिए एक प्रकार की मैच फिक्सिंग की जा रही है. जिस दिन यह संविधान खत्म हुआ उस दिन देश नहीं बचेगा. यह संविधान देश की जनता की आवाज है. कांग्रेस नेता ने यहाँ तक भी कहा कि भाजपा देश को तोडना चाहती है, यही उसका लक्ष्य है. उन्होंने कहा, जिस दिन यह संविधान खत्म हुआ उस दिन सारे राज्य अलग अलग हो जायेंगे और यही भाजपा का लक्ष्य है. आप मीडिया को खरीदकर उसकी आवाज बंद कर सकते हैं लेकिन जनता की आवाज को नहीं दबाया जा सकता। राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई संविधान बचाने की है. संविधान गया तो गरीबों का आरक्षण और पैसा चला जाएगा. नोटबंदी-जीएसटी से किस गरीब को फायदा हुआ. 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. ये संविधान को इसलिए मिटाना चाहते हैं, क्योंकि जनता का पैसा छीनना इनका मकसद है. जातिगत जनगणना, बेरोजगारी और किसानों को एमएसपी ये ही देश के सबसे बड़े मुद्दे हैं.