Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं। इस बीच चुनाव के पहले नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है। कई नेता टिकट कटने के बाद तो कई नेता टिकट मिलने के बाद भी पार्टी बदल रहे है। कांग्रेस हो सपा हो या बसपा सबका यही हाल है। सभी पार्टियों के नेता अपनी पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं।
लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय में मा0 विधायक गण श्री प्रकाश द्विवेदी जी, श्रीमती पूजा पाल जी एवं पूर्व प्रमुख श्री राकेश सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की। @poojapalmla253 @prakashbjp_ pic.twitter.com/uEDK1vPEls
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) April 7, 2024
यह भी पढ़ें : UP: मामूली विवाद में नाबालिग पर डाला खौलता तेल, इलाके में तनाव
इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक तस्वीर शेयर कर एक बार फिर से सियासी हलचल तेज कर दी है। इस तस्वीर में कोई और नहीं बल्कि सपा विधायक पूजा पाल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करती नज़र आ रही हैं। आपको बतादें कि, पूजा पाल पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी हैं और वर्तमान में कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस तस्वीर के सामने आमने के बाद से पूजा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि, बीते राज्यसभा चुनाव में भी पूजा ने सपा के खिलाफ बगावत करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया था और अब ऐसे चुनावी वक्त में उनकी मुलाकात डिप्टी सीएम से होना ये संकेत दे रहा है कि, जल्द ही वह भी सपा का साथ छोड़कर बीजेपी की तरफ से इलाहाबाद की सीट पर चुनाव लड़ सकती है।