लखनऊ। बालागंज बरी रोड स्थित श्री हरेश्वरनाथ महादेव मंदिर में होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें राधा कृष्ण के स्वरूपों के साथ भक्तों ने फूलों की होली खेली। ,होली खेल रघुवीरा अवध में ,…. , होलिया खेले राम लला ,मैं बरसाने की छोरी, जैसे भजनों संग श्री राधा कृष्ण बने कलाकारों ने जलवा बिखेरा।

कार्यक्रम आयोजक अवधेश कुमार और सुधा कश्यप ने बताया कि इस फाग महोत्सव एवं मिलन समारोह में मथुरा के तर्ज पर फूलों की होली खेली गई। जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से हर उम्र के दर्शकों का मन मोह लिया। सुधा कश्यप ने कहा हरिनगर कॉलोनी में रविवार को महिला मंडल द्वारा फूलों की होली का आयोजन हुआ। इस दौरान बालकलाकारों द्वारा डीजे साउंड पर बच्चे व बूढ़े और महिलाओं को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कलाकारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान होली मिलन कार्यक्रम में मदन लाल,कल्पना,अनुष्का,मनीषा,सुधा,इंदू देवी, दशरथ लाल पांडे, अंशु विश्वकर्मा, फूल चंद कश्यप,हरीराम कश्यप,सतीष दीक्षित,अभय श्रीवास्तव,दिनेश पटेल,सूरज,गिरजेश जैयसवाल,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *