UP: चित्रकूट जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी-अमानपुर नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ है। इस भीषण हादसे में घायल हुए दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : हरेश्वरनाथ महादेव मंदिर में राधा कृष्ण के स्वरूपों के साथ खेली गई फूलों की होली
बताया जा रहा है कि, कर्वी स्टेशन की तरफ से रामघाट की ओर जा रही सवारियों से भरी एक सीएनजी ऑटो-रिक्शा को बड़ी पुलिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में ऑटो सवार युवती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दो मरीजों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। जबकि एक की मौत हो गई। वहीँ घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त करने में जुट गई है। अभी तक तीन लोगों की शिनाख्त कर ली गई है, बताया जा रहा है कि, मृतक चित्रकूट दर्शन करने के लिए आए थे, जो हादसे का शिकार हो गए है।