Weather : प्रदेश में तापमान तेजी के साथ चढ़ रहा है। हालांकि सुबह शाम में चलने वाली तेज हवाओं ने अब चढ़ते पारे को थाम लिया है। जिसके बाद दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार को कई इलाकों में पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया। लेकिन अब मौसम वैज्ञानिक एक बार फिर पारे में दो से तीन डिग्री के उछाल की आशंका जाता रहे हैं।
यह भी पढ़े:राशिफल: मिथुन समेत इन दो राशि वालों को होगा धन लाभ, स्वास्थ्य पर ध्यान दें
मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों के भीतर तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन इसके बाद पारा एक बार फिर तेजी से बढ़ेगा और लोगों को तीखी धूप का सामना करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले चार और पांच अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती हैं।