मोहनलालगंज। पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर के निर्देश पर दक्षिणी जोन के नगराम व गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीमो ने अभियान चलाकर तीन गांवो में छापेमारी कर 143ली०अवैध कच्ची शराब व तीन अवैध शराब की भट्टियों समेत उपकरण बरामद किये।पुलिस ने भारी मात्रा मे मिले लहन को मौके पर नष्ट किया।पुलिस ने महिलाओ समेत आठ लोगो को गिरफ्तार भी किया।सभी के विरूद्व आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
एडीसीपी दक्षिणी पुर्णेन्द्र सिहं ने बताया शनिवार की सुबह अवैध शराब की धरपकड़ के लिये प्रभारी निरीक्षक मो०अशरफ ने पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम के साथ नगराम थाना के भजाखेड़ा व छोटी खेड़ा में छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बनाते हुये सुनील निवासी भजाखेड़ा,चन्द्रावती व शियावती निवासी छोटीखेड़ा को पकड़ने के साथ मौके से 60ली०अवैध कच्ची शराब,तीन भट्ठियो समेत शराब बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में लहन बरामद किया,वही उमेश व शालू निवासी भजाखेड़ा व रामसुमिरन निवासी छोटीखेड़ा को 58ली०अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।वही गोसाईगंज पुलिस ने सदरपुर करोरा गांव में छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बनाते लक्ष्मी रावत व राजेश को पकड़ने के साथ मौके से 25ली०अवैध कच्ची शराब सहित उपकरण बरामद किये।पुलिस ने महिलाओ समेत पकड़े गये आठ लोगो पर आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।