लखनऊ। चार महीने का बकाया मिल ना जमा करने पर कनेक्शन कटाने की बात महिला उपभोक्ता के घर के लोगो से कहने से नाराज एक अधिवक्ता ने महिला उपभोक्ता ने पक्ष से बिजली विभाग के अवर अभियंता को फोन मिलकर गाली-गलौज करते हुये जमकर अभद्रता की और उन्हें जमकर धमकाया।अधिवक्ता व जेई के बीच हुयी पूरी बातचीत का आडियो शनिवार को जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासनिक अमले में हडकंप मच गया। जेई ने इस मामले में अपने संगठन के साथ विभागीय अधीक्षण अभियंता को अवगत कराने के साथ पीजीआई पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है‌।

पीजीआई के वृदावंन पावर हाउस में तैनात अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया शनिवार की सुबह बिजलीकर्मी तीन माह से ऊपर के बकाया बिलो का भुगतान ना करने वालो के कनेक्शन काट रहे थे,इस बीच टीम ने वृदावंन योजना के सेक्टर 11ए में महिला उपभोक्ता ममता अचार्य के घर पहुंचकर वहा मौजूद लोगो से चार माह का बकाया बिल ना जमा करने पर कनेक्शन काटने की बात कही तो मौजूद लोगो ने बिजलीकर्मियों से उनका नम्बर मांगा,जिसके बाद 9415635375 से सरकारी सीयूजी नम्बर पर फोन कर सुनील सिहं ने अपने आप को अधिवक्ता व सेन्ट्रल बार काउंसिल का चेयरमैन बताते हुये गाली-गालौज करते हुये जमकर अभद्रता की ओर महिका उपभोक्ता का कनेक्शन विच्छेन करने पर अपने साथी अधिवक्ताओ के साथ पावर हाउस का घेराव कर मारपीट करने सहित भविष्य में परिणाम भुगताने की भी बात कही।जेई अरविंद कुमार ने कहा सरकारी सीयूजी नम्बर पर अधिवक्ता द्वारा किये गये गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार से वो सकते में आ गये,जिसके बाद उन्होने अपने संगठन के पदाधिकारियों व अधीक्षण अभियंता को पूरे मामले की जानकारी दी।वही सोशल मीडिया में आडियो वायरल हुआ तो प्रशासनिक अमले में हडकंप मच गया।देर शाम जेई अरविंद कुमार ने पीजीआई पुलिस से मामले की लिखित शिकायत कर अधिवक्ता के विरूद्व कार्यवाही के साथ ही सुरक्षा की मांग की है।पीजीआई इंस्पेक्टर रंमेश चन्द्र पांडे ने बताया जेई द्वारा दी गयी तहरीर पर धमकाने वाले के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें: नगराम व गोसाईगंज में 143 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ, आठ गिरफ्तार

अपने आप को बताया भाजपा जिलाध्यक्ष का रिश्तेदार
जेई अरविंद कुमार का आरोप है सरकारी नम्बर पर फोन कर गाली-गालौज के साथ अभद्रता करने वाले सुनील सिहं ने अपने आप को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी का रिश्तेदार बताते हुये सत्ता व शासन में अच्छी पकड़ होने की बात कहकर कनेक्शन कटा‌ने पर बुरा अंजाम भुगताने के साथ मुकदमा भी लिखाने की धमकी दी थी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *