धर्म कर्म: पूरे समर्थ सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि जयगुरुदेव नाम प्रभु का। इंसान कर्मों की सजा भोग रहा। शारीरिक, मानसिक आदि तकलीफें। ये कैसे दूर होगा? प्रभु का नाम बोलने से, सेवा से, भजन करने से कर्म कटते हैं। प्रेमियो! जिनको-जिनको तकलीफ है, आप लोग जयगुरुदेव नाम ध्वनि बोलना। एक बार किसी को आवाज लगाओ, सुना नहीं सुना, ध्यान दिया नहीं दिया, लेकिन जब बार-बार आवाज लगाते रहोगे तो ध्यान दे ही देगा। जैसे बच्चा रोता-चिल्लाता रहता है तब मां को दया आ जाती है, दूध पिला देती, कुछ खिला देती है। इसी तरह से जब लगातार नाम ध्वनि बोलोगे तब कर्म कटेंगे, सुनवाई होगी, मलिक देखेगा और मदद करेगा। ऐसे बोलना रहेगा- जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयजय गुरुदेव।

शेर जैसी आवाज कब लगेगी

इसे बोल करके सीख लो। शर्म खाओगे कि हमारे पड़ोसी लोग अन्य देवी-देवताओं का नाम लेते हैं, हम जयगुरुदेव नाम ध्वनि बोलेंगे तो ये हमको ये गंवार, अनपढ़, छोटे लोग कहेंगे। जब बोलने की आदत डालोगे, जब बोलोगे तब जैसे गीदड़ों और शेर की आवाज अलग-अलग होती है तब आपकी आवाज लोगों को शेर जैसी लगेगी। इसलिए याद कर लो, रट लो। यह जयगुरुदेव नाम हमेशा मददगार है। हर मुसीबत में मदद करेगा। इस समय उस सर्व शक्तिमान प्रभु की पूरी शक्ति इस वर्णनात्मक नाम में मौजूद है।

जो पांच नाम बताऊंगा वह कर्म काटने का सर्वश्रेष्ठ उत्तम उपाय है

बहुत ज्यादा कर्म और किससे कटेंगे? जो पांच नाम बताऊंगा, उसका जब सुमिरन ध्यान भजन करोगे, उससे कर्म कटेंगे। जैसे बहुत गहरा दाग हल्के साबुन से नहीं जाता, उसके लिए दूसरा उपाय निकाला जाता है। ऐसे ही यह पांच नाम कर्म काटने का सबसे श्रेष्ठ उत्तम उपाय है।

आप से जुड़े हुए लोगों की कर्मों की गंदगी नाम ध्वनि से साफ होगी

अंदर की गंदगी, नाम से साफ होगी। आपसे जुड़े हुए और लोग जिन्होंने नाम दान नहीं लिया है, उनकी गंदगी कैसे दूर, साफ होगी? तकलीफ कैसे जाएगी? आपको बता देता हूं। जयगुरुदेव नाम की ध्वनि उनको भी बुलवाना, एक घंटा सुबह-शाम परिवार के लोगों को बैठ करके बुलवाना है, उससे उनके कर्म कटेंगे, गंदगी साफ होगी। गंदगी साफ होने पर- निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा। निर्मल ह्रदय जिनके अंदर के सिंहासन की गंदगी साफ हो जाती है तब वह मालिक उसको अंदर में बैठा हुआ दिखाई पड़ता है। मीरा ने कहा- घट घट मेरा साईया सूनी सेज न कोय। बलिहारी वह घट की, जा घट प्रकट होय। जिसको दर्शन मिल जाता है, बलिहारी घट हो जाता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *