लखनऊ। सड़कों पर बेधड़क घूम रहे लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे और न ही भीड़ से बचने का प्रयास करते दिख रहे हैं। इस वजह से राजधानी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह कुल 125 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। इसके साथ ही राजधानी के कोविड अस्पतालों में आरटीपीसीआर जांच में तेजी लाई जा रही है। बता दें राजधानी में शनिवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े हजार के पार हो गए। इससे लोगों में दहशत है। साथ ही उन्हें यह भी डर है कि कहीं तेजी से बढ़ते मरीजों के कारण एक बार फिर से 2020 वाली नौबत ना आ जाए। कहीं फिल से लॉकडाउन न हो जाए। फिर से बढ़ते हुए कोरोना पॉजिटिव केसों ने सभी को सदमे में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें: UP सरकार का कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा प्लान, ऐसे घर-घर पहुंचाया जाएगा टीका…

कोरोना मरीज एक हजार पार
प्रदेश में 5,392 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए। लखनऊ में 1041 मरीज सर्वाधिक पाए गए। कानपुर नगर में 171, प्रयागराज 299, गाजियाबाद 55, वाराणसी 226 पाए गए हैं। कुल 14 मरीजों की प्रदेश में कोरोना से मौत हो गई. वहीं छह की लखनऊ में मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 3 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं और 14 लोगों की मौत हो गई। मलिहाबाद सीएचसी अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 1,66,110 सैंपल की जांच की गई। इसमें 76,000 आरटीपीसीआर जांच में 3290 लोगों में वायरस की पुष्टि हु। प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैंपलों की जांच की गई है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *