लखनऊ: देश में कोरोना के मामले अपने शीर्ष पर थे. भारत महामारी की चपेट में आने वाला तीसरा ऐसा देश है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में 89,129 मामले दर्ज किए गए थे. रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 93249 मामले दर्ज किए गए हैं. ये कोरोना केस 20 सितंबर 2020 को दर्ज किए गए 92605 मामलों के आंकड़े से ज्यादा है. करीब साढ़े छह महीने बाद ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. 21 अक्टूबर के बाद से मौतों की संख्या भी ज्यादा है.
17 सितंबर को दर्ज हुआ था सबसे बड़ा आंकड़ा
देश में पिछले साल 17 सितंबर को कोरोना मामले शिखर पर थे. सितंबर में अब तक के सबसे ज्यादा 97894 मामले दर्ज किए गए थे. ऐसे में दूसरी लहर में कोरोना के रोजाना सामने आने वाले मामले अब तक के देश में सामने आए सबसे ज्यादा केस से कुछ ही दूर हैं. 17 सितंबर के बाद देश में कोरोना के मामले घटने शुरू हो गए थे.
एक्टिव मामले 6,91,597 हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 60,048 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. नए अपडेट के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 513 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद देश में मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,64,623 हो गया है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,29,289 है. अब तक कुल 7,59,79,651 कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं.