लखनऊ। योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पारा थाना का है जंहा हंसखेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में रचना (32) की मौत हो गई। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पारा थाने में लिखित शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
सरोजनीनगर के लोनहा पिपरसंड निवासी आकाश कुमार के मुताबिक, वर्ष 2023 में बहन रचना ने उन्नाव जनपद के बांगरमऊ निवासी देवेश कटियार से प्रेम-विवाह किया था। बताया कि बहन रचना सेल टैक्स विभाग में बतौर स्टेनो के पद पर कार्यरत थी। वह पति देवेश के साथ पारा के हंसखेडा कॉलोनी में रहती थी। लिखित शिकायत में आकाश ने बताया कि शादी के बाद से उसकी बहन को शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
मिली जानकारी के मुतबिक देवेश अपने परिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर दस लाख रुपये और कार की मांग करता था। बताया कि बहन दो माह की गर्भवती थी। रविवार रात करीब 11:30 बजे देवेश ने उन्होंने फोन कर सूचना दी कि बहन ने फंदा लगा लिया। आनन-फानन उसे कृष्णानगर के लोकबंधु अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई आकाश का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर देवेश ने रचना की गला दबाकर हत्या कर दी।