लखनऊ। राजधानी लखनऊ में साइबर अपराधी आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने पीजीआई थाना क्षेत्र के एक होमगार्ड को अपना शिकार बनाया है। साइबर अपराधी ने पीड़ित की आईडी हैक कर ली। जिसके बाद पीड़ित होमगार्ड ने न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो गया है। हैकरों पर कार्रवाई की शिकायत को लेकर पीड़ित कई दिनों से थाने व पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के बजाय उल्टा बदसलूकी कर भगा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 6 महीने बाद देश में फिर से कोरोना पीक पर, 24 घंटों में 513 मरीजों की मौत

दरअसल, पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित होमगार्ड विभाग में प्रशिक्षण पद पर कार्यरत पंकज तिवारी को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है। हैकरों ने उनके लैपटॉप का आईपी ऐड्रेस, मेल आईडी, फेसबुक आईडी, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट हैक कर लिया है और ईडीस का हैकर दुरुपयोग कर रहे है। पीड़ित ने मार्च में पीजीआई थाना प्रभारी को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने जांच का आश्वासन भी दिया, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस के उच्चधिकारियों से लेकर साइबर सेल तक किया है। पीड़ित ने शुक्रवार की देर शाम स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज न होने पर एसीपी कैंट अर्चना सिंह को पूरी बात बताकर मदद की गुहार लगाई है। एसीपी कैंट अर्चना सिंह के मुताबिक, पीड़ित ने लिखित शिकायत की है। साइबर सेल से जांच की रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा जांच रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *