Delhi: कथित रूप से शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार अरविन्द केजरीवाल ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल हाईकोर्ट में अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ याचिका डाली गयी थी लेकिन हाईकोर्ट ने इस याचिका को ख़ारिज करते हुए इस गिरफ्तारी को सही ठहराया है तो अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आज 10 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे केजरीवाल के वकील चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से जल्द सुनवाई का अनुरोध करेंगे.

इसे भी पढ़ें: क्या आपके भी मुंह से आती है बदबू? अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट मामले में अरविंद केजरीवाल को राहत देगा. हम दिल्ली होईकोर्ट का आदर करते हैं, लेकिन सम्मान के साथ कहना चाहते हैं कि हम उसके इस आदेश से सहमत नहीं हैं और उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे.” उन्होंने इस दौरान यह दावा भी किया कि दिल्ली शराब नीति से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामला AAP को खत्म करने के लिए लाया गया है. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ईडी से ये सब काम राजनीतिक बदले की भावना के तहत करा रही है. वहीं ईडी ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति को तैयार करने और लागू करने में गड़बड़ी हुई है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *