Kolkata: लोकसभा चुनाव के ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी(NIA) को लेकर विवाद शुरू हो गया है. ईद के मौके पर कोलकाता के रेड रोड पर अपने कार्यकर्ताओं और जनता को सम्बोधित करते हुए ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने वेस्ट बंगाल में ईडी, एनआईए और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज भी कसा. ममता बनर्जी ने कहा, “…कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए… यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे (भाजपा) NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो. सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा… हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है.”

इसे भी पढ़ें: UPP पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को UPSTF ने धर दबोंचा

दरअसल, एनआईए की टीम 2022 बम विस्फोट मामले में शनिवार (6 अप्रैल) को पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में छापा मारने पहुंची थी. इस दौरान टीम पर हमला किया गया. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. पीएम मोदी ने जहां तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए संविधान को बर्बाद करने और भ्रष्ट नेताओं को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया, तो वहीं दूसरी ओर, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां ​​​​तृणमूल नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के लिए धमकी दे रही हैं. दोनों नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग के दौरान एनआईए की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि वह बिना किसी गलत इरादे के छापेमारी के लिए पहुंची थी, लेकिन टीम पर हमला कर दिया गया.

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *