Election 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी सांसद मलूक नागर ने बसपा का दामन छोड़ दिया है। पार्टी छोड़ते हुए मलूक नागर ने दो पन्ने की चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा कि, बड़ी मजबूरी में पार्टी छोड़नी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें : राशिफल : मिथुन समेत ये पांच राशिवाले जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन
मौजूदा हालातों और राजनीतिक माहौल को देखकर, आज मैं, मेरे बड़े भाई श्री लखीराम नागर, (पूर्व मंत्री, उ.प्र. सरकार), मेरी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा नागर, (पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष) हम सभी, बहुजन समाज पार्टी को छोड़ रहे है।
आपका,
मलूक नागर, सांसद
बिजनौर लोकसभा
उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/tjeQUlUo3M— Malook Nagar (@MalookNagar_MP) April 11, 2024
जारी की गई अपनी चिट्टी में नागर ने कहा कि, राजनीति संभावना का खेल है, आज के परिवेश व कई राजनीतिक कारणों से हम आज बसपा पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हैं। आपके साथ करीब 18 वर्ष, साथ रहकर जो समय गुजारा व आपका आशीर्वाद मिला, उसके लिए हम हमेशा आभागी रहेंगे। धन्यवाद, उन्होंने कहा है कि, हमारे परिवार में करीब पिछले 39 वर्षों से लगातार काँग्रेस व बसपा द्वारा कई बार ब्लॉक प्रमुख व कई बार चेयरमैन जिला परिषद अध्यक्ष जिला पंचायत व कई बार विधायक (M.L.A./M.L.C) व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व देश में सांसद लगातार रहते आ रहे हैं, इस करीब 39 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि, हम विधायक भी नहीं लड़ पाए व सांसद भी नहीं लड़ पाए।