Bollywood: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार था. आज 11 अप्रैल को ईद के मौके पर फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. अक्षय और टाइगर जैसे बड़े एक्शन सुपरस्टार्स की फिल्म का क्लैश अजय देवगन की मैदान से होगा लेकिन उम्मीद ये लगायी जा रही है कि इस बिग क्लैश में बड़े मियां छोटे मियां बाजी मार ले जाएगी। दोनों ही सुपरस्टार्स ने पिछले एक साल से फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है और इसीलिए दर्शक भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. आइये देखते हैं कि बड़े मियां छोटे मियां को पहले दिन कितनी बड़ी ओपनिंग मिल सकती है.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म अजय देवगन की मैदान से क्लैश होने के बावजूद पहले दिन कम से कम 20 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है और अधिकतम 25 करोड़ तक भी जा सकती है. फिल्म के कलेक्शन में वीकेंड पर उछाल देखने को मिल सकता है और यह उम्मीद है कि रविवार 14 अप्रैल तक फिल्म 100 करोड़ तक का करोबार करने में सफल हो सकती है. बड़े मियां छोटे मियां पूरे भारत में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है. यह एक्शन-थ्रिलर हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हुई है. फिल्म 2 घंटे 38 मिनट लम्बी है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ के साथ मानुषी चिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज भी मुख्य भूमिका में हैं.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *