LOKSABHA ELECTION 2024: BJP ने लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। खुद PM नरेंद्र मोदी भी रैलियां और जनसभाएं कर वोटर्स को अपनी ओर लुभाने में लगे हुए हैं। जिसके चलते आज पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली की। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया साथ ही दो बड़े ऐलान भी किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और जल्द ही यहां विधानसभा चुनाव होंगे। उनके इस एलान के बाद रैली में मौजूद जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। आपको बता दे की, प्रधानमंत्री का यह ऐलान इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस और PDP सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की मांग कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : “गलत सरकार आ गयी तो जुल्म की नदियाँ बहेंगी, कत्लेआम होगा…” इमाम ने जारी किया फ़तवा

पीएम मोदी ने आगे विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ’कांग्रेस और INDIA गठबंधन के ज्यादातर लोगों को देश की कोई परवाह नहीं है, इन्हे लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में मजा आता है। उन्होंने आगे कहा कि, ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर मटन बनाते हैं और उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं। कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है, सभी स्वतंत्रता से Veg या Non-Veg खा सकते हैं। लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है, सावन के महीने में वीडियो दिखाकर मुग़ल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढ़ना चाहते है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *